Pratapgarh News: पुलिस का बड़ा कारनामा गुडवर्क दिखाने के लिए रिचार्ज दुकानदार को बना दिया मोबाइल लूट का सरगना

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
थाना कंधई रिचार्ज व मोबाइल की दुकान डालकर जीवकोपार्जन करने वाले दुकानदार को पुलिस ने बना दिया मुजरिम मोबीन खान निवासी वीरमऊ थाना क्षेत्र कंधई की दुकान पर ग्राहक 14 अक्टूबर दिन बुधवार को मोबाइल बनाने के लिए देता है जिसको वह जानता पहचानता है 15 अक्टूबर को कंधई पुलिस उसी मोबाइल संबंधित जानकारी लेने के लिए मोबीन खान के घर जाकर पूछताछ के लिए कंधई थाना ले जाती है उसके बाद देर रात प्रतापगढ़ कोतवाली भेज देती हैं दो दिन बाद कोतवाली प्रतापगढ़ पुलिस 17 अक्टूबर को मोबीन खान को चोरी की मोबाइल खरीद फरोख्त का गुनाहगार बताकर जेल भेज देती है

पुलिस प्रशासन इस तरह किसी बेगुनाह को मुजरिम बना देगा तो कैसे किसी का पुलिस पर न्याय के प्रति बना रहेगा विश्वास परिजनों का आरोप है कि इस दो दिन में उनके घर वालो को मोबीन खान से मिलने तक नही दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन सरकार और बेगुनाहों को न्याय मिलने की बात को प्रतापगढ़ पुलिस लगा रही पलीता
पुलिस द्वारा मोबीन खान को फर्जी मुकदमे में फसाने के खिलाफ परिजन मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार।




