संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़: विधान सभा रानीगंज विधायक धीरज ओझा के प्रयास से हिंदू मुस्लिम एकता की पेश हुई मिसाल दशको पुराने विवाद के निस्तारण कराने के पश्चात मिर्जापुर चौहारी दशहरा मेले में रावण के पुतले का हुआ दहनरावण दहन के लिए मुख्यमंत्री को विधायक ने लिखा था पत्र मुख्यमंत्री ने पत्र पर लिया संज्ञानमुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर जिला अधिकारी प्रतापगढ़ तहसील प्रशासन के द्वारा आहूत करके सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय कोरोना वैश्विक महामारी के चलते बिना मेले के ही सादगी पूर्ण ढंग से रावण के पुतले का किया गया दहन दशको पुराने हिंदू मुस्लिम विवाद को सर्वसम्मति से सुलझाया गया क्षेत्र में विधायक की मुहिम की लोग कर रहे तारीफ रानीगंज तहसील के आला अधिकारी रहे महजूद शांति पूर्ण तरीके से जलवाया रावण का पुतला l