Pratapgarh News : पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दुकानदार से दस हजार की लूट

आशुतोष तिवारी प्रतापगढ़ । बाइक से डीटीएच लगाने जा रहे दुकानदार को पल्सर सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर दस हजार लूट लिए और हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश पल्सर छोड़कर पैदल ही वीरपुर की तरफ भाग निकले लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना पर कोतवाल पट्टी मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गोधू पट्टी गांव के पास का है।
फतनपुर थाना क्षेत्र के बीरापुर बाजार निवासी वीरु जायसवाल 33 वर्ष बीरापुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है बुधवार की शाम 5:00 बजे बाइक से डीटीएस लगाने गजरिया जा रहा था।
अभी वह बीरापुर गजरिया मार्ग पर गोधू पट्टी गांव के पास पहुंचा था कि सुनसान स्थान पर सामने से 1 पल्सर पर सवार होकर दो बदमाश आ धमके और वीरू की बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और कनपटी पर तमंचा सटाकर जेब में रखे ₹10000 लूट लिए ।
हल्ला गुहार मचाने पर ग्रामीणों को आता देख बदमाश पल्सर बाइक छोड़कर पैदल ही बीरापुर की तरफ भाग निकले लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई सूचना मिलते ही कोतवाल पट्टी नरेंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की बाइक कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
सारे शाम घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है पीड़ित ब्यूरो ने घटना के संबंध में पट्टी कोतवाली में तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है ।