रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले गायत्री गंगा ग्रुप के एमडी एवं जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी प्रज्ञा कुमार सिंह औपचारिक रूप से अपना दल मे शामिल हो जायेगे l 
करोना कॉल में गायत्री गंगा के एमडीप्रज्ञा सिंह ने सभी गरीब परिवार को भार पेट भोजन के साथ सभी के दुख में कंधे से कंधा मिल कर चलते रहे हैं आज राजगढ़ स्थित प्रज्ञा कुमार सिंह के कार्यालय से प्रतापगढ सगरा के पूजा मैरिज हाल तक एक रैली निकाली जाएगी जिले के कई राजनीतिक पार्टी को क्या पता चल जाएगा की अगर गायत्री गंगा परिवार के एमडी प्रज्ञा सिंह को विश्वनाथ गंज की जनता बहुत चाहती है अगर अपना दल ने टिकट दिया तो वह विधायकी का चुनाव लड़ सकते हैं
समाजसेवी प्रज्ञा कुमार सिंह के नेतृत्व मे निकाली जाएगी रैली

यह रैली पूरे क्षेत्र में ना करती हुई सगरा के पूजा पर पैलेस पर खत्म होगी डाक्टर सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण कार्यक्रम मे अपना दल की सदस्यता ग्रहण करेगे समाजसेवी प्रज्ञा कुमार सिंह