Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ में मानधाता पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक और हंगामा

गुलाब चन्द्र गौतम । मानधाता संजयनगर तिराहे पर मास्क को लेकर चेकिंग के दौरान चालक काटने व पुलिस कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने को लेकर बवाल भारी पुलिस बल मौके पर।
मानधाता संजय नगर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे इसी बीच मानधाता बाजार निवासी अर्जुन प्रजापति (19) बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहा था थाने के एस आई शहनशाह खान व हरिशंकर तिवारी द्वारा रोक कर मास्क न लगाने की बाबत पूछ तांछ की गई इसी बीच अर्जुन ने स्वयं को सांसद का करीबी बताया तब तक एस आई शहंशाह ने एक तमाचा जड़ दिया ।
उसके बाद लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया ।सडक़ जाम कर पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए गए ।घटना की सूचना मिलते ही एसो मानधाता भारी फोर्स के साथ संजय नगर तिराहे पर पहुंचे तो लोग भाग गए भीड़ तितर बितर हो गई।घटना शांय :07:30 बजे की है । एस ओ मानधाता का फोन बंद बता रहा है।उनसे बात नही हो सकी।