रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम
मुख्य अतिथि के रूप में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी डॉ० नितिन बंसल ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रतापगढ़ जिला पंचायत कैंपस में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल के साथ सदस्यों ने भी पद गोपनीयता की शपथ ली । इस दौरान मंच पर राजा भैया के पहुँचते ही समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी ।

जिसके बाद राजा भैया ने हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया । वही राजा भैया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि यह जीत उनकी नही है बल्कि सभी जनपद वासियों की है ।

मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुये उन्हे निष्पक्ष चुनाव कराये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और आये हुये सभी जिला पंचायत सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बोर्ड में सभी सदस्यों का पूर्ववत जैसा सम्मान मिलता रहेगा और कार्य योजना तैयार करके जिले का विकास उनकी पार्टी की प्राथमिकता होगी यूपी के प्रतापगढ़ शपथ फोल्डर में पांच फाइल एफटीपी l रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़