Pratapgarh News : जगमगायेगी धरती गूंजेगा आसमान : वर्चस्व

राष्टवादी हिन्दू महासभा द्वारा पूरे देश में आयोजित होगा ,दिव्य दीप प्रज्वलन भव्य जयघोष
प्रतापगढ़ समाचार। उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी व प्रतापगढ जिला अध्यक्ष विकास मिश्र वर्चस्व ने बताया कि राष्ट्रवादू हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विवेक पाण्डेय व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुधीर पाण्डेय के दिशानिर्देशों पर आयोजित हो रहा कार्यक्रम ।
करोड़ों हिन्दुओं के प्रेरणा स्त्रोत मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम का अयोध्या मे मन्दिर निर्माण हेतु भूमिपूजन के पावन वेला पर होगा । “दिव्य दीप प्रज्वलन भव्य जयघोष” की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी जोर शोर के साथ जुटें हैं।
वर्चस्व नें बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में सोसल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
प्रतापगढ जिले के मुख्य संयोजक संजीव शुक्ला नें बताया कि हम वर्षों से कर रहें हैं इस दिन की तैयारी। प्रशान्त तिवारी , राजीव शुक्ला, संदीप तिवारी राजू ,रोहित पाण्डेय सहित कई पदाधिकारी प्रतापगढ के कोनें कोनें तक कार्यक्रम की प्रचार प्रसार में जुटें हैं।अमेठी जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया नें बताया कि हर घर में होगा आयोजन जिसके लिए जीवानन्द पाण्डेय, आत्मानन्द पाण्डेय , अक्षय मिश्र , जय प्रकाश गुप्ता, विवेकानन्द पाण्डेय, अनुज बरनवाल, मुख्य भूमिका निभा रहें हैं ।
कुछ इस प्रकार होगी कार्यक्रम की रूपरेखा
दिव्य दीप प्रज्वलन भव्य जयघोष
कार्यक्रम 5 जुलाई को होगा
1) दिव्य दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम में साम को 07:45 पर घर परिवार के समस्त सदस्यों के साथ दीप प्रज्वलन करना है , उसके बाद श्रीराम जी की आरती करना है।
2) भव्य जयघोष कार्यक्रम
कार्यक्रम साम को 08:00 बजे घर से बाहर आकर या छत व बालकनी में घर, गली व मोहल्ला के लोगों के साथ मिलकर शोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जय श्री राम की जय जयकार से सम्पूर्ण क्षेत्र को गुंजायमान करना है।