Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

प्रतापगढ न्यूज :  प्रेम प्रसंग के मामले में युवक युवती का पेड़ की डाल से लटकता मिला शव

 

रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ

थाना जेठवारा क्षेत्र के बलापुर का लड़की व लड़का के घर वाले परेशान कहीं हत्या का कारण चुनावी रंजिश में हत्या हुई किसी को फसाने की साजिश कही हार का कारण तो नहीं बनी दोनों की हत्या कर फंसाओ पुलिस की जाँच में सब कुछ पता चलेगा एक ही डाल में लटकता मिला प्रेमी प्रेमिका का शव, क्षेत्र मे मचा हड़कंप एक ही गांव बलापुर के रहने वाले थे।

प्रेमी शिवम पटेल और प्रेमिका कल्पना पटेल प्रयागराज में रहकर करता था युवक पढ़ाई, कुछ दिन पूर्व ही घर आया था मृतक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी प्रेमिका का है शव जिसे लेकर क्षेत्र में जोरो पर चर्चा मंगलवार की सुबह बाग में शव लटकता देख इलाके में मचा हड़कम्प जुटी भारी भीड़।

प्रतापगढ न्यूज :  प्रेम प्रसंग के मामले में युवक युवती का पेड़ की डाल से लटकता मिला शवतेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के निर्देशन में पुलिस करेगी मामले में जांच कर, करेगी बड़ा खुलासा मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल मौजूद जेठवारा थाने के बलापुर की घटना रोते बिलखते परिजन l

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स