रिपोर्ट गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ़
थाना मानधाता प्रतापगढ़ व प्रयागराज की सीमा पर टैक्टर तथा पिकप की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत हो गई। सीमा विवाद को लेकर लम्बे समय तक रस्साकस्सी चलती रही। सोलह घंटे बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
कल गुरुवार को देर शाम लगभग नौ बजे प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाना क्षेत्र के गांव कुल्हीपुर तथा प्रयागराज जनपद के मऊआइमा थाना क्षेत्र के घूरघाट की सीमा पर मऊआइमा से वापस लौट रही पिकप तथा कुल्हीपुर से गिट्टी गिराकर वापस जा रहे टैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत में दो की मौके पर मौत हो गई। पिकप से गल्ला मंडी में अनाज बेच कर वापस लौट रहे अभय कुमार गुप्ता 20 वर्ष पुत्र मुंशी लाल गुप्ता निवासी खमपुर , थाना मानधाता अपने घर वापस लौट रहे थे कि कुल्हीपुर से पत्थर की गिट्टी गिराकर वापस जा रहा टैक्टर का आमने-सामने टक्कर हो गई।
पिकअप का चालक अभय कुमार गुप्ता तथा टैक्टर के खलासी बजरंगी लाल 36 वर्ष पुत्र छोटे लाल बिंद निवासी ग्राम जगबंधन पुर थाना सराय इनायत जिला प्रयागराज की मौके पर मौत हो गई।विवाद तब शुरू हुआ कि खलाशी बजरंगी के शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं थे।
दुर्घटना के बाद उसको अलोपीबाग स्थिति सरदार पटेल हास्पिटल से एम्बुलेंस आई और उसे टैक्टर ड्राइवर अनवर वहां से अलोपीबाग ले गए।उसके बाद उसके घर जगबंधन पुर ले गए । वहां से रातों-रात शव को मान्धाता थाने लाये। लेकिन खलासी के घर का कोई भी सदस्य इस घटनाक्रम में साथ कहीं भी नहीं रहा।पिकप तथा टैक्टर को मऊआइमा पुलिस अपने थाने ले गई। लेकिन घटना स्थल को लेकर चल रहे विवाद में दो शव मान्धाता लाये गये।रात भर पंचायत होती रही लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो सका। विवाद तब गंभीर हो गया कि यदि टैक्टर के खलासी की अभय कुमार गुप्ता पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था।
आज उसके बड़े भाई विपिन कुमार गुप्ता 27 वर्ष की तिलक थी। दूसरा भाई नितिन कुमार 25 वर्ष ,तीसरा मृतक,चौथा निखिल कुमार किराने की दुकान चलाता है। पांचवां भाई अमन कुमार गुप्ता है।मृतक खालासी बजरंगी दो भाई हैं बड़ा भाई लल्ला बिंद है वह भी मेहनत मजदूरी करता है पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है।मृतक के दो बच्चे हैं राजू आठ साल तथा दूसरा मुन्ना पांच वर्ष है।