Pratapgarh News: जनपद प्रतापगढ़ में दिव्यांगों का हुआ सम्मान एवं दिया गया उपहार
गुलाब चन्द्र गौतम
प्रतापगढ़: लालगंज आज प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर सम्राट अतिथि गृह , सरांय संसारा , लीलापुर लालगंज प्रतापगढ़ में क्षेत्र के दिव्यांगों को सम्मानित किया गया, सर्व प्रथम तथागत गौतम बुद्ध की मूर्ति पर दीपदान हुआ, पुष्प अर्पित कर नमन किया गया, तत्पश्चात् क्षेत्र के दिव्यांगों को पंचशील अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया, तथा दीपावली के शुभ अवसर पर मिठाई, मोमबत्ती एवं माक्स तथा अन्य खाने के समान दिया गया, आलोक कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश ने कहा कि सभी लोग आज शांती से त्योहार मनायें, पटाखों का प्रयोग न करें, दीपदान करें, दिव्यांगों से अपील की आप लोग नशा न करें, नशा शरीर को नाश करता है, आप सभी हमारे परिवार के सदस्य है, आप का हमेशा सम्मान होगा, सम्मानित दिव्यांगों का नाम, सत्य प्रकाश सिंह ( ननकऊ), रामशरन गौतम, मनोज सिंह, पवन मौर्य, सवांरी धुरिया, सरजू धुरिया, पारस गौतम, आदि, इस अवसर पर सर्व श्री हरिनाथ मौर्य, विवेक कुशवाहा, रामकुमार गौतम,रणजीत धुरिया, कुंवर दक्ष सिंह कुशवाहा, अनिल मौर्य, अंकित मौर्य, अमित मौर्य, प्यारे लाल गौतम, विक्की मौर्य, मेवालाल शर्मा, रामचंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे आलोक कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा कुशवाहा महासभा उत्तर प्रदेश l