Breaking Newsउतरप्रदेशस्वास्थ्य एवं विधि जगत

Pratapgarh News : जनपद प्रतापगढ़ में 25 लोगों के सैम्पल परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज भेजे गये

 

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ : मुख्यचिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि कोरोन नियंत्रण के प्रभावी अनुरक्षण एवं संयोजन के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण की भावना के साथ 24 घंटे जनपद के नागरिकों को सुसंगत स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने हेतु कार्यरत है। जनपद में जिला चिकित्सालय सहित सभी ब्लाक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में परीक्षण का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही समस्त चिकित्सीय इकाईयों को आवश्यक सुरक्षा सामाग्री जैसे फेस मास्क, हैण्ड ग्लब्स, सेनेटाइजर, पी0पी0ई0 किट उपलब्ध करा दी गयी है। कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु उचित होगा कि आप सब रोज प्रेस किये हुये गमछे तथा कपड़े का प्रयोग करें साथ ही घर में स्वयं द्वारा निर्मित मास्क का उपयोग करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि अभी तक जनपद से कुल 120 सैम्पल परीक्षण हेतु लखनऊ एवं मेडिकल कालेज प्रयागराज भेजे गये जिसमें 6 व्यक्ति पाजिटिव पाये गये जिन्हें जनपद प्रयागराज के एल-1 इकाई सी0एच0सी0 कोटवा (बनी) भेज दिया गया है, सभी 6 व्यक्तियों का स्वास्थ्य ठीक है। उन्होने बताया है कि आज दिनांक 13.04.2020 को 25 लोगों के सैम्पल परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज भेजे गये हैं। जनपद के तीन संक्रमित क्षेत्र जामा मस्जिद अर्बन, नरसिंहगढ़ (देल्हूपुर) एवं सबलगढ़ (डेरवा) में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वृहद स्तर पर घर-घर सर्वे, चिन्हीकरण, सेनीटाइजेशन, छिड़काव एवं ब्लीचिंग का कार्य 5 किलोमीटर क्षेत्र में किया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स