Pratapgarh News: ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार चार लोग घायल

संवाददाता –आशुतोष तिवारी
कंधई थाना क्षेत्र के परसनी गांव के पास सवारियों से भरे टेंपो में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हादसे में टेंपो सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया।
पट्टी-प्रतापगढ़ रोड पर परसनी गांव के पास रविवार रात करीब नौ बजे सवारी भरकर चिलबिला की तरफ से पट्टी की ओर जा रहे टेंपो में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। इसमें टेंपो सवार पट्टी के सिरिया निवासी धर्मेंद्र कुमार पांडेय (28) व उसकी बहन कोमल (22), पट्टी कस्बा निवासी राकेश मौर्य (35) व दक्ष कुमार (10) घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने टेंपो में फंसे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला। सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे एसआई अमित मिश्र ने एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें गंभीर हालत में कोमल व दक्ष को प्रयागराज रेफर कर दिया गया ।