संवाददाता गुलाब सिंह गौतम
प्रतापगढ़ में शोहदों के आतंक से आजिज किशोरी ने मिटा दी खुद की हस्ती गांव के दबंग शोहदे करते थे अक्सर छेड़छाड़। लोकलाज और डर की वजह से परिजन छेड़छाड़ की नही कर रहे थे शिकायत बीती रात घर मे घुस गए थे दबंग शोहदे आज किशोरी की कुएं में मिली लाश तो शोहदों के शर्मनाक कृत्य का हुआ उजागर गांव के ही दबंग शोहदे छह माह से कर रहे थे सोलह साल की किशोरी से छेड़छाड़।

कक्षा ग्यारह की छात्रा थी मृतका। दबंग शोहदे डब्बू सिंह, गुड्डू सिंह और मुन्नू तिवारी पर छेड़छाड़ का आरोप। मामले की जांच में जुटी पुलिस। बाघराय थाना इलाके के पुवासी गांव में हुई जिले को शर्मशार कर देने वाली घटना।