Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh News: जिलाधिकारी ने कोविड-19 की रोकथाम व बचाव हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
प्रतापगढ़ में होम आइसोलेशन मरीजों से समय-समय पर स्वास्थ्य की ली जाये जानकारी-जिलाधिकारी,
कान्टैक्ट ट्रेसिंग के समय मरीज की बैकग्राउण्ड हिस्ट्री, भ्रमण विवरण की जानकारी अवश्य ली जाये-जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज एल-2 जिला महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि होम आइसोलेशन मरीजों से समय-समय पर फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली जाये और यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो उसका यथाशीघ्र निस्तारण किया जाये। होम आइसोलेशन मरीजों में यदि किसी गम्भीर बीमारी के लक्षण दिखे तो तत्काल एम्बुलेन्स भेजकर उन्हें कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रखे गये मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी एवं औषधियां प्रदान की जाती है कि नही के सम्बन्ध में होम आइसोलेशन में रखे गए रोगियों से प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर द्वारा जानकारी प्रतिदिन प्राप्त की जाये। उन्होने निर्देशित किया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से सम्पादित की जाये, कान्टैक्ट ट्रेसिंग के समय मरीज की बैकग्राउण्ड हिस्ट्री, भ्रमण विवरण की जानकारी अवश्य की जाये कि वह कहां-कहा गया, किसके सम्पर्क में रहा, कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य विशेष ध्यान देकर सुनिश्चत किया जाये। पाजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अवश्य किया जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रोटोकॉल के अनुसार सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये, कोविड अस्पताल में निरन्तर साफ-सफाई, भर्ती मरीजों की समय से देखरेख एवं दवाओं के वितरण आदि की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाये। यदि किसी भी मरीज द्वारा कोई भी समस्या बतायी जाती है तो उसका तत्काल निस्तारण किया जाये, भर्ती मरीजों के ईलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का भलिभांति निर्वहन करें और सौपे गये दायित्वों का शत प्रतिशत अनुपालन करें एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों, डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों के कार्यो की देख-रेख करते रहे, कोविड-19 के कार्यो में यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती जायेगी तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स