संवाददाता गुलाब चन्द्र गौतम
थाना मांधाता अंतर्गत अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम 5:30 बजे देल्हूपुर पुलिस चौकी से 100 कदम दूर देल्हूपर बाजार में प्रयागराज से गिट्टी लादकर प्रतापगढ़ की ओर जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से एक अज्ञात बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दुर्घटना के पश्चात स्थानीय देल्हूपुर पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक सहित ट्रक चालक को अपने हिरासत में ले लिया एवं घायल युवक को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटना के पश्चात दुर्घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घायल युवक की मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है।