Pratapgarh News: जनपद प्रतापगढ़ में प्रधान पर हुए हमले का भुपियामऊ पुलिस ने किया खुलासा

संवाददाता गुलाब चन्द्र गौतम
नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत चांदपुर ग्राम प्रधान चाचा भतीजे को पीटने व भाई को गोली मारने वाले बदमाशों को भुपियामऊ चौकी इंचार्ज ने धर दबोचा।बतादें कि बीते 30 सितंबर की शाम प्रधान राजेंद्र यादव व भतीजा आशीष यादव अपनी दुकान पर बैठकर बातें कर रहे थे।उसी बीच अवैध असलहों से लैश बदमाश पहुंचे और मारना पीटना शुरू कर दिए।बीच-बचाव करने पहुंचे प्रधान के भाई शैलेंद्र यादव को बदमाशों ने पैर में मारी गोली उसके बाद फरार हो गए।मौके पर भुपियामऊ पुलिस पहुंचकर खोखे बरामद किया था।तत्पश्चात चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव ने आधे दर्जन से अधिक के खिलाफ अज्ञात मामला दर्ज कराया था।
महीना भी नहीं बीता और भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह अपने हमराही सोनू कुमार, मनीष, प्रशांत, नरेश के साथ जाल बिछाकर दो बदमाशों को धर दबोचा।बाकी औरों की है तलाश। पकड़े गए अभियुक्त विपिन सिंह गहरवार पुत्र भगवत सिंह निवासी पर्वतपुर जेठवारा, रिजवान उर्फ नफीस पुत्र रईस अहमद निवासी नरहर पट्टी मांधाता प्रतापगढ़।315 के 1 अवैध असलहे व जिंदा कारतूस भी बरामद किए।भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह ने बताया अभी दो अभियुक्त पकड़े गए हैं बाकी फरार हैं! उन लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है अभी तलाश जारी है।।