Pratapgarh News : दरवाजे के सामने से ट्रैक्टर जाने को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ मारपीट एक की हालत गंभीर प्रयागराज रेफर

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : गुरुवार की सुबह 6:00 बजे के करीब खेत से मिट्टी लादकर दरवाजे के सामने से ट्रैक्टर गुजरने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुआ। कधंई थाना क्षेत्र के दोहरी तकिया गांव निवासी मोहम्मद अमीन 60 वर्ष पुत्र मोहम्मद याकूब के दरवाजे के सामने से मोहम्मद कादिर ट्रैक्टर से मिट्टी ले जा रहा था। दरवाजे से ट्रैक्टर जाने को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए जमकर चले लाठी-डंडे।जिसमें दोनों पक्ष की तरफ से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोहम्मद अमीन के नाक और कान से लगातार खून बह रहा था परिजनों द्वारा निजी वाहन से स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर देखते हुए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। मारपीट के दौरान मोहम्मद रफी और 30 वर्ष पुत्र मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद इसरार 16 वर्ष पुत्र मोहम्मद रफीक, रमजान 22 वर्ष को हल्की चोट आयी। घायल की तरफ से चार नामजद तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है जिसमें पुलिस मोहम्मद अमीन के विपक्षियों को पकड़ कर थाने ले आयी। इलाज के लिए सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।।