रिपोर्ट गुलाब चंद गौतम प्रतापगढ
प्रतापगढ़ :जेठवारा थाना के अंतर्गत घटना दिनांक 20/9/2022 का है जहां पर तालाब के बंदे पर खपड़े फेकने को लेकर हुआ विवाद और 80 वर्ष की दलित महिला और उसकी बहू को दबंगों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा थाऔर पीड़िता लगा रही जेठवारा थाने का चक्कर पुलिस नहीं करा रही थी मेडिकल और नहीं किया मुकदमा दर्ज 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला दर-दर लगा रही न्याय का गुहार और पीड़िता ने की उच्च अधिकारियों से की शिकायत तो जेठवारा थाना प्रभारी ने पांच दिन बाद किया मुकदमा दर्ज मुकदमा दर्ज होते ही दबंगों ने पीड़िता के बेटे राममिलन गौतम पुत्र
स्व॰राम सुन्दर गौतम निवासी मनेहूं गांव का घटना दिनांक 29/9/2022का है जहां पर पीड़िता के बेटे को दबंगों ने घात लगाए रास्ता में बैठे थे और अचानक मारना पीटना शुरू कर दिया राममिलन किसी तरह दबंगों से अपनी जान बचाकर घर की तरफ भाग गए और दबंगों ने दौड़ा कर घर में घुसकर राममिलन पत्नी को भी पीटा तो पीड़ित ने मौके पर ही बेहोश हो गया था परिजनों ने किसी तरह जेठवारा थाने पर पीड़ित को ले गया जहां पर आनन-फानन में इलाज के लिए सी ॰एस ॰सी॰शकरदहा ले गए जहां से डॉक्टरों ने इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया गया और खबर लिखते समय थाना प्रभारी से जानकरी मिली कि मुकदमा टाईप हो रहा है l