संवाददाता गुलाब चंद्र
दिनांक 28.10.20 को रात्रि के समय वादी सतीश कुमार पुत्र जीतू निवासी ग्राम बकशपुरवा थाना सिवली जनपद कानपुर देहात जोकि एक ट्रक ड्राइवर है के द्वारा थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी गई कि आज दिनांक 28.10.2020 को समय 19.45 बजे मैं अपने ट्रक नं0 UP 78 BN 6494 से सरिया लादकर कानपुर से आ रहा था कि प्रतापगढ़ के गायघाट चौराहे के आगे मेडिकल कालेज के पास ट्रक खड़ा करके नीचे उतर कर ट्रक की हवा आदि चेक कर रहा था तभी दो मो0सा0 पर सवार 04 व्यक्ति आए और मेरा पर्स जिसमें 3200 रूपये थे को छीन लिए। घटना के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1005/20 धारा 394 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 एहसानुल-हक मय हमराह द्वारा उक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में आज दिनांक 30.10.2020 को मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के गायघाट में नवनिर्मित मेडिकल कालेज के पीछे से घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों इरफान व असलम को गिरफ्तार किया गया तथा दो अभियुक्त करमवीर सिंह व ठेकेदार मौके से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त इरफान के कब्जे से उक्त लूट के बचे 400 रूपये व असलम के कब्जे से उक्त लूट से संबंधित 300 रूपये बरामद किया गये।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01. इरफान पुत्र मोहर अली निवासी पूरे केशवराय थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़
02. असलम पुत्र रहम अली निवासी पूरे केशवराय थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़
फरार अभियुक्तों का विवरण
01. करमवीर सिंह उर्फ लव सिंह पुत्र शिवाजीत सिंह निवासी पूरे केशवराय थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़
02. ठेकेदार निवासी ग्राम मऊ आईमा जनपद प्रयागराज