रवि राव संवाददाता प्रतापगढ़ : थाना लालगंज चौकी लीलापुर कि पुलिस रानीगंज अजगरा बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरी तरीके से मुस्तैद देखी गई।

कॉन्टेबल अनूप अपने साथी सिपाहियों के साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करते रहते है कि एक दूसरे से दुरी बनाये रखे , जिससे कोरोना से बचाया जा सके l और किसी भी प्रकार कि कोई अफवाह ना फैलाये ऐसा अपील भी लोगो के बीच में जानकारी देते रहे है । यदि कोई बजी बाहरी व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस स्वास्थ्य विभाग को देने कि सलाह दी l