Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़

Pratapgarh New : मोटरसाइकिल की टक्कर से इलाज के दौरान छात्र की मौत

 

रिपोर्ट आशुतोष तिवारी

रविवार की सुबह घर के सामने खड़े छात्र को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी।जिसकी प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गडौरी गांव निवासी अख्तर 15 वर्ष पुत्र फरियाद अली रविवार की सुबह घर के सामने खड़ा था की पट्टी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उसके सिर व शरीर में गंभीर चोट आई।

Pratapgarh New : मोटरसाइकिल की टक्कर से इलाज के दौरान छात्र की मौत

परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया और वहां से हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया।जहां पर इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई।मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया मृतक दो भाई एक बहन है जिसमें मृतक सबसे बड़ा था ।

मां अख्तरा का रो रो कर बुरा हाल है और बता दे कि बिना पोस्टमार्टम के ही लाश को दफन कर दिया गया।पट्टी कोतवाल का कहना है कि दुर्घटना के बाद तीसरे दिन तहरीर थाने में दी गई है परंतु बिना परिजन के परामर्श के मुकदमा नहीं किया जा सका। परिजनों ने लिखित रूप से पोस्टमार्टम ना करवाने का प्रार्थना पत्र दिया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स