Breaking Newsबिहार

Bihar news कार्यालय छोड़ गायब मिले उप डाकपाल समेत डाक कर्मी

संवाददाता मोहन सिंह

बेतिया बगहा दो नरईपुर पोस्ट ऑफिस में साढ़े दस बजे तक उप डाकपाल समेत एक भी कर्मी उपस्थित नहीं मिले जबकि नियमानुसार सुबह के नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पब्लिक कार्य व उसके बाद से शाम पांच बजे तक कार्यालय संबंधी कार्य करने का निर्देश है। लेकिन आये दिन कार्यालय राम भरोसे छोड़कर उप डाकपाल समेत डाक कर्मी गायब रहते हैं कुछ इसी तरह का मामला मंगलवार को सुबह सामने आया जब कुछ लोग ससमय नरईपुर पोस्ट आफिस रजिस्ट्री करने पहुंचे तो कई घण्टे इंतज़ार के बाद भी कार्यालय में न तो कोई कर्मी नज़र आये और ना ही उप डाकपाल इस संबंध में जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को मिली तो मीडिया कर्मियों का फोन जाता रहा और साहब की घण्टी बजती रही लेकिन साहब बात करना तो दूर की बात है फोन उठाना भी गवारा नही किये ।

Bihar news कार्यालय छोड़ गायब मिले उप डाकपाल समेत डाक कर्मी

कर्मियों की लापरवाही इस कदर है कि समय से कार्यालय तो खुल गया लेकिन आम आदमी का काम निपटाने के लिए कोई कर्मी मौजूद नहीं था। इस दौरान दर्जनों लोग इंतजार करते रहे तो कई वापस लौट गए। ऐसे में सरकारी राजस्व हानि के साथ आम आदमी के परेशानी की कोई कदर नहीं रही। काफी प्रतीक्षा के बाद एक कर्मी पहुंचा तो उसके द्वारा लोगों को सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया। गंडक कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय तीर्थराज कुशवाहा, बिनवलिया के राजबली प्रसाद, बलिराम यादव, कैलाशनगर निवासी विनोद तिवारी, नरैनापुर निवासी हीरालाल यादव आदि ने बताया कि करीब एक घंटे तक कर्मचारी का इंतजार करते रहे। वहीं श्री कुशवाहा ने बताया कि काफी प्रतीक्षा के बाद संजीव कुमार नामक एक कर्मी पहुंचा।

Bihar news कार्यालय छोड़ गायब मिले उप डाकपाल समेत डाक कर्मी

पूछताछ करने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। उप डाकपाल संतोष कुमार ने बताया कि कंप्यूटर में आई तकनीकी खराबी से संबंधित कार्य को लेकर बगहा बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस गया था।इसको कहकर अपना पल्ला झाड़ते नज़र आये,अब सवाल ये है कि सरकार की जो राजस्व छती हुई है या लोगों का काम नही हो पा रहा है उसका ज़िम्मेदार कौन है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स