Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

पुलिस द्वारा खादिम अब्बास, अभिषेक आजाद के विरुद्ध किया गया मुकदमा दमनकारी नीति का द्योतक है -डॉ धर्मेंद्र कुमार

पुलिस द्वारा खादिम अब्बास, अभिषेक आजाद के विरुद्ध किया गया मुकदमा दमनकारी नीति का द्योतक है -डॉ धर्मेंद्र कुमार

जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से सामाजिक योद्धा कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास एवं भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक आजाद सहित अन्य 50 के विरुद्ध मुकदमा धारा 169, 170, 188 महामारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कराया गया है उस मुकदमे की तीव्र भर्त्सना करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का उक्त कदम फांसी वादी एवं तानाशाही है तथा यह लोकतांत्रिक मान्यताओं के विरुद्ध है इस झूठे मुकदमे की आलोचना संविधान और लोकतंत्र में विश्वास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए l

उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारों का यह दमनकारी अलोकतांत्रिक कदम मौलिक अधिकारों को पुलिस द्वारा कुचलने का षड्यंत्र है l

डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को यह नहीं दिखाई देता कि भाजपा के नेता उसके कार्यकर्ता आए दिन जनपद इटावा में लोक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की सार्वजनिक रूप से धज्जियां उड़ाते हुए फोटो खिंचवाते हैं उनके फोटो आए दिन समाचार पत्रों में प्रकाशित भी होते रहते हैं क्या भाजपाइयों को लॉक डाउन के विरुद्ध की जा रही है कार- गुजरिया और तस्वीरें जिला व पुलिस प्रशासन को दिखाई नहीं देते क्या उन्होंने लॉकडाउन कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने की अनुमति भाजपाइयों को जिलाधिकारी पुलिस कप्तान दे दे रखी है? प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि खादिम अब्बास स्वयं एक आंदोलन है जिनका जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है l

देश व प्रदेश में सरकार किसी की रही हो खादिम अब्बास ने हमेशा सरकार की जनविरोधी नीतियों ,अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया है और वह 71 साल की आयु में 100 बार से अधिक सत्याग्रह आंदोलन करके जेल यात्रा कर चुके हैं जनता के बुनियादी सवालों को उन्होंने हमेशा दमदारी इसे उठाया है l
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि खादिम अब्बास ऐसे सामाजिक कार्यकर्ता हैं उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर मंच से हमेशा अन्याय व अत्याचार का विरोध किया है उनकी इस अदा से जनपद इटावा भलीभांति परिचित है l डॉ धर्मेंद्र ने कहा कि खादिम अब्बास के संघर्ष मय जीवन का एक सुनहरा इतिहास रहा है खादिम अब्बास ने अपने राजनीतिक गुरु जो तीन बार इटावा से सांसद रहे स्वतंत्रता सेनानी कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया, पत्रकारिता के भीष्म पितामह एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित देवी दयाल दुबे, सामाजिक योद्धा प्रोफेसर सहदेव सिंह (पूर्व विधायक) व मुस्लिम मजलिस के नेता मौलवी फिदा हुसैन साहब के साथ 33 वर्ष की आयु में सत्याग्रह करके देश व प्रदेश में गिरफ्तारी दी हैं तथा जेल यात्राएं भी की हैं l
डॉ धर्मेंद्र ने कहा कि खादिम अब्बास राजनीति के माहिर खिलाड़ी है उन्होंने 1991 में मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष दिल्ली में प्रबलता से पक्ष रखकर पहले तो इटावा लोकसभा चुनाव निरस्त कराया और फिर उसके बाद बसपा संस्थापक कांशीराम को जबरन चुनाव लड़ा कर पहली बार संसद में सांसद बना कर भेजा और उनके चुनाव प्रभारी बने l
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी जन आंदोलनों को कुचल कर लोकतंत्र का गला घोट देना चाहते हैं इसलिए इनकी सरकार लोकतांत्रिक हत्या जिसमें धरना प्रदर्शन व सरकार के विरुद्ध आंदोलन है यह लोग एक साजिश के तहत अपनी मनमानी व तानाशाही से इन प्रजातांत्रिक हथियारों को खत्म कर देना चाहते हैं l
डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान के पक्षधर तथा समाजवादी पुरोधा डॉ राम मनोहर लोहिया के विचार और संघर्ष के प्रबल समर्थक हैं जिसमें लोहिया जी ने कहा था कि ” जिंदा कौमें किसी का 5 साल तक इंतजार नहीं करती” वह कहते थे “एक पैर रेल में और एक पैर जेल में “ “हम मारेंगे भी नहीं और मानेंगे भी नहीं” लोकतंत्र में हर व्यक्ति को सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने का अधिकार प्राप्त है इसलिए जिला व पुलिस प्रशासन को अपनी अलोकतांत्रिक गतिविधियों से बाज आना चाहिए और खादिम अब्बास सहित भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ महामारी की आड़ में बिना सिर पैर जो मुकदमा लिखाया है उसे वापस लेना चाहिए ताकि भारतीय संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा हो सकेl
डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सभी राजनीतिक सामाजिक संगठनों से अपील करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध एक साथ लामबंद होकर फासिस्ट वादी, तानाशाही सरकारों को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष करें यही देश हित में होगा ।

डॉ धर्मेंद्र कुमार राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ ,प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ,लोहिया

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स