संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली भगवानपुर थाना क्षेत्र के बान्थु चौक के समीप भगवानपुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान लोडेड पिस्तौल के साथ भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध मे थानाध्यक्ष भगवानपुर सीबी शुक्ला के बयान पर भगवानपुर थाने मे गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के ही बफापुर बान्थु गांव निवासी गणेश सहनी के पुत्र राजकुमार सहनी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हूए गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया।मामले के संबंध मे दर्ज प्राथमिकी मे थानाध्यक्ष ने कहा है कि मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र के बान्थु चौक के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान उक्त युवक पुलिह को देख भागने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

पकड़े ग्ए अपराधी के तलाशी के दौरान उसके पास से दो गोली लोडेड पिस्तौल बरामद की गई।जिसके बाद गिरफ्तार अपराधी राजकुमार सहनी के विरूद्ध प्राथमिक दर्ज करते हूए जेल भेज दिया गया।