देशयुवा

माननीय प्रधानमंत्री की मन की बात

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर-रविवार को भाजपा ने विभिन्न बूथो पर प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना गया।सितालपुर कमालपुर, अमेऋ,दिला्रपुर,गोवर्धन, मजलिसपुर,चेचर,जुड़ावनपुर, कथौलिया आदि शक्ति केन्द्रों पर मन की बात को सुना गया।

इसी क्रम मे मंडल अध्यक्ष टिकज कुमार सिह के नेतृत्व मे कार्यक्रम को दिलावरपुर गोवर्धन शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या120क्षेत्र मे सुना गया जहां आई,टी,सेल प्रभारी राघोपुर राहुल ठाकुर,बूथ अध्यक्ष संदीफ कुमार, राकेश कुमार, लालबाबु साह,शंकर भगत आदि अनेको कार्यकता उपस्थित हूए।उन्होंने आम जन जीवन की बातो पर प्रकाश डाला, माननीय नरेन्द्र मोदीजी ऐसे प्रधानमंत्री है जो देश के अतिम वयक्ति की भी भावनाओं को समझते है और उनके कार्य करते है।

जुरावनपुर मे मंडल महामंत्री विकास जी के नेतृत्व मे मन की बात का प्रसारण सुना गया।मजलिसपुर शक्ति केन्द्र के बुथ क्षेत्रो मे कामता प्रसाद यादव,मुकेश कुमार यादव,पंकज कुमार, कृष्णकांत,सुधीर कुमार, व्यास जीवस शर्मा, मनोज कुशवाहा, रंजीत हगत,सुरेन्द्र ठाकुर,दयानंद भगत आदि अनेको कार्यकर्ता शामिल हूए।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स