इटावा पुलिस द्वारा लूट/चोरी की योजना बनाते हुए लूट/चोर गिरोह के 07 सदस्य को अवैध असलाह सहित किया गिरफ्तार

दिलीप कुमार इटावा: अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 07 अभियुक्तो को अवैध शस्त्रो के साथ किया गिरफ्तार ।
दिनाकं 25/26.09.2020 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सिरहौल नहर पुल से आगे बनी मजार की आड में छुपकर कुछ व्यक्ति बैठे हुये जोकि चोरी एवं लूट की योजना बना रहे है जिनके पास कुछ अवैध हथियार भी है । मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सिरहौल नहर पुल के पास जाकर देखा तो वहां कुछ लोग लूट की योजना बना रहे थे पुलिस टीम को अपनी तरफ आता देख व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियो को आवश्यक बल का प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से भागने का कारण पुछा तो उन्होने बताया कि हम लोग चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से अवैध असलाह बरामद हुया । तथा मोटरसाइकिल व लोडर के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे तथा अभियुक्तों द्वारा बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की जिसे हम नम्बर प्लेट बदलकर चलाते है जिसे हमने भरथना से चुराया था तथा लोडर की नम्वर प्लेट बदलकर हम लोग चोरी का सामान लादकर बेचा करते थे ।
पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी से लोडर को चैक किया गया तो उसमें रेलवे का इलेक्ट्रिक लाइन का सामान पड़ा हुआ जिसके सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि यह जसवंतनगर से माह जून में चोरी किया गया था । हम लोग एक साथ सामान की चोरी करके कबाड़े में चोरी का माल खरीदते व बेंचते हैं । तथा उचित दाम मिलने पर हम ग्राहक के बेच देते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सुमित यादव उर्फ मोटा उर्फ मोटे पुत्र स्व0 जयवीर सिंह यादव निवासी एहलादपुर पोस्ट अभिनयपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा
2. कृष्णकान्त तिवारी उर्फ कृष्णा पुत्र श्री सतेन्द्र बाबू तिवारी उर्फ सतानन्द उर्फ सतोले निवासी ग्राम एहलादपुर पोस्ट अभिनयपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा
3. देवेन्द्र यादव उर्फ गोलू पुत्र स्व0 श्री बृजेश यादव निवासी एहलादपुर पोस्ट अभिनयपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा
4. योगेश यादव उर्फ कल्लू पुत्र जयराम यादव निवासी एहलादपुर पोस्ट अभिनयपुर थाना बसरेहर जनपद इटावा
5. मोनू उर्फ नवील अहमद पुत्र जलील अहमद निवासी मोहल्ला गाड़ीपुरा थाना कोतवाली जिला इटावा
6. मो0 फहीम उर्फ बाबा पुत्र मो0 नसीर निवासी मोहल्ला गाड़ीपुरा थाना कोतवाली जिला इटावा
7. अजीत कुमार पुत्र बाबूराम जाटव निवासी ग्राम नगला छत्ते थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।