संभल न्यूज : डाक पर लोगो का भरोसा आज भी क़ायम :- नाज़िश नसीर

संवाददाता भूपेंद्र सिंह
*संभल* हयूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में विश्व डाक दिवस(9 से 15)राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत लोगों को पोस्टल सेवा के योगदान के बारे मे बताते हुए जागरूक किया व डाकघर के कर्मचारियों को सम्मानित किया।
उपनगरी सरायतरीन के मुख्य डाकघर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी ट्रस्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर खाँन के नेतृत्व मे पहुंचे व डाक कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि हम सबके लिये यह गर्व करने वाली बात है कि भारत की डाक सेवा दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा है साथ ही दुनिया मे सबसे ऊचाई पर बना पोस्ट आफिस भी भारत के हिमाचल प्रदेश के हिक्किम मे स्थित है, इंटरनेट के इस ज़माने मे भी आज भी लोग डाक सेवा का इस्तेमाल कर रहे है, डाक सेवा पर लोगो का भरोसा आज भी उतना ही क़ायम है,
पोस्ट एक शहर से दूसरे शहर तक सूचना पहुंचने का सवार्धिक विशवसनीय, सुगम और सस्ता ज़रिया रहा है, इतना ही नहीं दुनिया के किसी भी देश मे आप अपना संदेश डाक की मदद से पहुंचा सकते है, वल्ड पोस्ट – डे मनाने का मक़सद लोगों को डाक सेवाओं के बारे मे जागरूक करना है,इंटरनेट के इस दौर में भी लोग हाथ से लिखे गये अल्फाज़ों को आज भी एहमियत देते है।
अंत मे हर साल की तरह इस साल भी डाक कर्मचारी अंशुल गुप्ता व प्रमोद कुमार को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मु ज़ुबैर, रिज़वान खाँन, ज़ैन पठान, नाज़िर खाँन, नाज़िश मियाँ आदि मौजूद रहे।