कुण्डा प्रतापगढ़ नाराज़ दलित समुदाय के लोगो ने बाघराय थाने का किया घेराव

कुण्डा प्रतापगढ़ नाराज़ दलित समुदाय के लोगो ने बाघराय थाने का किया घेराव
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम । थाना बाघराय एसपी को मौके पर बुलाने की कर रहे मांग कल मुस्लिमो ने किया था जानलेवा हमला अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए कल शाम को दबंगों ने दलितों पर किया था तलवार और लाठी डंडों से हमला जिसमे आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
जिनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है।
ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर थाने का किया। घेराव मारपीट के मामले में दबंगो पर कार्यवाई ना होने से सैकड़ो दलित है। नाराज कल विशेष समुदाय के दबंगो ने दलितो पर ढाया था कहर । लाठी-डंडे और तलवार से आठ दलित युवकों की थी पिटाई।
घंटो दबंगो ने मचाया था उत्पात
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज बाघराय पुलिस ने मामले में नही कर सकी कोई भी गिरफ्तारी । बवाल में थाने के टॉपटेन अपराधी भी थे शामिल
गांव में बवाल कर रहे टॉपटेन अपराधी पुलिस थाने में पोस्टर लगा सिर्फ कर रही खानापूर्ति ।
बाघराय पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा प्रतापगढ़ में धरना देकर पुलिस से इंसाफ माँगने पर मजबूर हुए दलित।