आज़मगढ़ जिले के सरैया स्थित पौहारी बाबा से जुड़े दो सड़को की मरम्मत की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा आयी आगे

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : बता दें कि आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थानाक्षेत्र के सरैया स्थित पौहारी बाबा देवस्थल से जुड़ी हुई दो सड़को की मरम्मत की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा आज़मगढ़ के कार्यकर्ता आगे आये हैं। अखिल भारत हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पौहारी बाबा देवस्थल से जुड़ी हुई दो सड़को एक भेटहिं मोड़ से पौहारी बाबा तक दूरी 1.50km और दूसरी नेबुआ डीह से पौहारी बाबा तक दूरी लगभग 500मीटर, की स्थिति बेहद ही खराब है। दोनो सड़के पूरी तरह से टूट चुकी हैं और आये दिन उसपर गिरकर लोग घायल होते रहते हैं। हम सभी लोग आज इन सड़कों को देखने आए हैं और जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को ज्ञापन देंगे। और यदि हमारी मांगे एक महीने में पूरी नही की गई तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। जिला कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों को हमारी मांगे माननी पड़ेगी और सड़क की मरम्मत हर हाल में करवाना पड़ेगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार,सन्तोष सिंह,दीपक सिंह,राजन सिंह,विनोद राजभर,ओम प्रकाश सिंह,राम पलट वर्मा,नन्दन वर्मा,राहुल सिंह,रोहित शर्मा,रजत सिंह,हेमंत विश्वकर्मा,प्रियांशु गौड़,विनीत पांडेय,पप्पू गुप्ता हरिराम वर्मा,कौशलेंद्र सिंह(पूर्व प्रधान सरैया),हनुमान तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।