Breaking Newsबिहार

Bihar News: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीण सड़क परियोजनाओं में तेजी और गुणवत्ता पर दिया जोर

पश्चिमी चंपारण: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीण सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की

संवाददाता मोहन सिंह | स्थान: बेतिया/पश्चिमी चंपारण

पश्चिमी चंपारण जिले में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा संचालित सड़क निर्माण और रखरखाव परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए और गुणवत्ता में किसी भी प्रकार का समझौता न हो।

Bihar News: जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीण सड़क परियोजनाओं में तेजी और गुणवत्ता पर दिया जोर

बैठक में बेतिया, नरकटियागंज, बगहा-1 और बगहा-2 कार्य प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनीय अभियंता मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी प्रमंडलों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी और विशेष रूप से उन योजनाओं की समीक्षा की जो तय समय सीमा से पीछे चल रही थीं।

जिलाधिकारी ने कहा, “ग्रामीण जनता को बेहतर आवागमन की सुविधा देने के लिए सड़क निर्माण कार्यों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

बैठक में वर्तमान परियोजनाओं के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा हुई। तय हुआ कि अगली समीक्षा बैठक में लंबित परियोजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाए रखने और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए।

बैठक में सांसद डॉ. संजय जायसवाल, विधायक राम सिंह, रणारायण साह, श्रीमती रश्मि वर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, उमाकांत सिंह, विधान पार्षद भीष्म साहनी, सौरभ कुमार सहित उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार और ग्रामीण कार्य प्रमंडल के सभी अभियंता शामिल रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स