LPG Cylinder के लिए जरूरी होगा OTP, भूल गए तो नहीं मिलेगा सिलेंडर, जानिए क्या है मामला

LPG Cylinder के लिए जरूरी होगा OTP, भूल गए तो नहीं मिलेगा सिलेंडर, जानिए क्या है मामला
महेंद्र बाबू । केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत गरीब लोगों तक गैस सिलेंडर पहुंचा रही है। इस सिलेंडर को लेकर सरकार ने लोगों के खाते में पैसे भी पहुंचाएं हैं। लेकिन सिलेंडर बुक होने और डिलेवर होने के लिए यह जरूरी है कि लाभार्थी सिलेंडर की डिलेवरी के वक्त एजेंसी की तरफ से भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) दिखाना जरूरी होगा। अब ऐसी ही कुछ सुविधा जल्द ही आम उपभोक्ताओं के लिए भी आ सकती है। जानकारी के अनुसार, पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश अनुसार यह बदलाव जल्द होने जा रहा है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस नियम को कब से सख्ती से लागू किया जाएगा। उत्तराखंड में तो इस नियम का विरोध भी हो रहा है क्योंकि यहां यह नियम इस महीने से लागू हो सकता है।
◆ ऐसे करेगा काम
इसके तहत ग्राहक द्वारा LPG Cylinder बुक करने के बाद एजेंसी संचालक द्वारा उपभोक्ता की रसीद प्रिंट करते ही एक OTP नंबर उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चला जाएगा। जब सिलेंडर की डिलेवरी के लिए डिलेवरी बॉय आएगा तो उसे अपने फोन पर कंपनी के एप्लीकेशन में यह ओटीपी भरना होगा। इसके बाद ही गैस की डिलीवरी की जाएगी। गैस कंपनियों का मानना है कि यह नियम गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाएगा। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन में अपडेट नहीं हैं, उन्हें नंबर अपडेट कराना होगा। कहा यह भी जा रहा है कि अगर ओटीपी ना हो तो ग्राहक अपना आधार कार्ड दिखाकर भी डिलेवरी ले सकते हैं।
◆ लगेगी कालाबाजारी पर रोक, एजेंसी संचालक कर रहे विरोध
पेट्रोलियम मंत्रालय ने गैस बुकिंग से लेकर पेमेंट तक सभी काम डिजीटल करने के निर्देश जारी किए हैं। उज्ज्वला उपभोक्ताओं को मिल रही मुफ्त गैस में यह नियम पहले से लागू है। ऐसे में इसे आम लोगों के लिए लागू करने पर गैस सिलेंडर की कालाबाजारी पर भी रोक लगेगी। साथ ही लोगों को सही डिलेवरी भी मिल सकेगी। हालांकि, एजेंसी संचालकों को कहना है कि इससे उन लोगों को सिलेंडर लेने में परेशानी आएगी जिनका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।