Breaking Newsबिहार

वैशाली पुलिस अधीक्षक व जिला बाल संरक्षण इकाई द्बारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 

संवाददाता राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली।हाजीपुर 20 मार्च 2021 हाजीपुर स्थित वैशाली पुलिस अधीक्षक के सभागार मे शनिवार को जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली के द्बारा एक दिवसीय विशेष न्याय अधिनियम2015एवं पोक्सो एक्ट विषय पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्धांटन वैशाली पुलिस कप्तान मनीष कुमार के द्बारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

वैशाली पुलिस अधीक्षक व जिला बाल संरक्षण इकाई द्बारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार ने उपस्थित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी को बताया की बाल संरक्षण हेतु उनका दायित्व किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं अन्य बालको के उत्थान से संबंधित कानूनों मे महत्वपूर्ण स्थान रखता है।अतः इस प्रशिक्षण को पूरे तन्मयता से समझने की जरुरत है।उन्होंने राज्य बाल संरक्षण सोसायटी, बिहार सरकार पटना, यूनिसेफ से आए प्रशिक्षण दाता अजय कुमार का धन्यवाद दिया कि उन्होंने जिले के पुलिस विभाग को इस कानून के बारे मे प्रशिक्षण देने के लिए आए है।

 

इससे पहले आगंतुकों का स्वागत करते हूए जिला बाल संरक्षण इकाई वैशाली के सहायक निदेशक प्रशांत ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आए हूए वैशाली श्रम अधीक्षक सुजीत कुमार, बाल कल्याण समिति, वैशाली के अध्यक्ष प्रीति शर्मा, सदस्य गण पांडे ब्रजनंदन प्रसाद, रमेश कुमार एवं शोभा कुमारी, किशोर न्याय परिषद वैशाली के सदस्य पुनम कुमारी, चाईल्ड लाईन वैशाली के जिला समन्वयक स़ंजीव कुमार आदि लोग मौजूद थे।

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स