Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : श्याम स्टील सरिया कंपनी का एकदिवसीय आयोजन

आशीष कुमार इटावा: जसवंत नगर में श्याम स्टील कंपनी की द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राज मित्रों को तकनीकी जानकारियां दी ।

Etawah News

इसकी अलावा ठेकेदारों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और राज मित्रों को असली और नकली में फर्क के साथ ही भवन निर्माण में गुणवत्ता वाली सरिया की पूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान कंपनी से आए सेल्स चैनल मैनेजर राजकुमार केसरवानी मैनेजर संदीप कुमार सुधीर यादव यादव आज लोग प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।

जसवंत नगर में रेल मंडी स्थित अधिकृत डीलर यादव फर्टिलाइजर एवं बिल्डिंग मैटेरियल रेल मंडी मेंआयोजित किया गया। संचालन आशीष और उर्फ बबलू ने कियायादव फर्टिलाइजर एवं बिल्डिंग अधिकृत डीलर हैं , जो समय समय पर अपने यहां शाम इसकी श्याम स्टील की सरिया का विक्रय करते हैं एवं लोगों को सही सही सलाह भी देते हैं और उत्तम गुणवत्ता वाली बिल्डिंग बनाने का मशवरा भी लोगों को देते हैं । जरुरत के अनुसार लोगों को बिल्डिंग बनाने में सहायता ही करते हैं और इंजीनियर को भी उपलब्ध कराते हैं चाहे दूर दराज हो या पास सभी को एक सटीक जानकारी उपलब्ध कराते हैं ।यह उनका परम लक्ष्य या विशेषता ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स