मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्नैचरो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना टी0पी0नगर मेरठ पर 19 मार्च को थाना क्षेत्रान्तर्गत मोबाईल लूट की घटना का सफल अनावरण कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से लूटा गया मोबाईल बरामद किया है ।

अभियुक्त का एक साथी भागने मे सफल रहा तथा माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारण्ट की तामील कर एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने तथा स्नैचर को गिरफ्तार करने से क्षेत्र की जनता द्वारा थाना टी0पी0नगर मेरठ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
राकेश पुत्र नवीन शर्मा निवासी देवतापुरम देवलोक अण्डा गोदाम के पिछे थाना टी0पी0 नगर मेरठ। बरामदगी का विवरण एक मोबाईल जिसमें सिम नंबर 9045088855 आईएमईआई नंबर 35539011566391,355391115663399 व फरार अभियुक्त गण राहुल उर्फ निक्कू उर्फ नवीन पुत्र नामालूम निवासी मुल्तान गर थाना टी0पी0 नगर मेरठ।
अभियुक्त राकेश का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 101 /2021 धारा 392/411 भादवि थाना टी0पी0नगर मेरठ।
वारण्टी अभियुक्त का नाम व पता मोनू पुत्र हुकमसिह निवासी मोहकमपुर थाना टीपीनगर मेरठ।