Breaking Newsउतरप्रदेशप्रतापगढ़
प्रतापगढ़ न्यूज : प्रतापगढ़ के विकास खण्ड मान्धाता में नवरात्रि के महा सप्तमी के दिन छोटे – छोटे बच्चों ने झांकी व नृत्य की प्रस्तुति की

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम
जनपद प्रतापगढ़ विकास खण्ड मानधाता के हरखपुर पटेल बस्ती में आज नवरात्री के महा सप्तमी के दिन छोटे छोटे बच्चो ने झांकी व नित्य का प्रदर्शन किया राधा कृष्ण की झाकी की ।
प्रस्तुति मुख्य ब्यवस्थाक राम सजीवन पटेल ज्ञान चंद्र संतोष प्रजापति मुकेश कुमार पूर्व बी डी सी सराय सुजान ओम प्रकाश सिंह मुकेश सरोज शंकर निर्मल राकेश पटेल
आचार्य कृष्ण मुरारी पाण्डे की उपस्थिति हुआ आरती पूजन किया गया