Ambedkar Nagar : ग्राम पंचायत-जहांगीरगंज यू.बी.आई. बैंक से पुरानी सड़क नहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की निगाह नहीं

संवाददाता लालचंद : ग्राम पंचायत-जहांगीरगंज यू.बी.आई. बैंक से पुरानी सड़क नहर की तरफ जाने वाले रास्ते पर किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि की निगाह नहीं पड़ रही है। इस गली में रहने वाले लोग जल जमाव व उससे उत्पन्न होने वाले संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं।जल निकासी हेतु स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधि से कई बार अनुरोध किया गया। किंतु कोई भी समाधान नजर नहीं आ रहा है और ना ही कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि इस गली की तरफ आना भी नहीं चाहता है।
किसी भी चुनाव के समय में तमाम संभावित जनप्रतिनिधि इस गली में प्रत्येक घरों के दरवाजे पर प्रत्येक मतदाता से अपील करने के लिए दिन रात एक किए रहते हैं। कुछ लोगों को शाम को भी बिजली आदि के खंभे भी अपना मतदाता आदमी आते दिखाई देतें नजर आते हैं।इन लोगों से भी ऐसे लोग अपने चुनाव निशान के लिए अपने पक्ष में वोट डालने के लिए अपील करते नजर आते दिखाई पड़ते हैं।
मौके पर ऐसे लोग लोगों से विकास कार्य करवाने के लिए वादे तो बहुत करते हैं किन्तु जब अपना काम हो जाता है तो सम्बंधित लोग विकास के वादे को नजरअंदाज करके अपना सटीक फायदा साधने में लग जाते हैं।पूर्व के कार्यकालों में कोई न कोई सफाई कर्मचारी तैनात रहता था।किन्तु इस कार्यकाल में दुर्भाग्यवश कोई भी सफाई कर्मचारी यहां रहना ही नहीं चाहता है।इसका कारण आम सम्मानित लोग समझ सकते हैं। उपरोक्त समस्या से यदि किसी को दुःख पहुंचे तो कष्ट के लिए खेद है।