Breaking Newsबिहार

Bihar News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल महोत्सव का दूसरा दिन, खिलाड़ियों ने दिखाई दमखम

महाराजा स्टेडियम और व्यायामशाला भवन में आयोजित खेल व योग कार्यक्रमों में छात्रों और प्रतिभागियों की रही उत्साही भागीदारी

संवाददाता : मोहन सिंह
बेतिया / पश्चिमी चंपारण ।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर चल रहे खेल महोत्सव का दूसरा दिन आज बेतिया के महाराजा स्टेडियम में उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।

खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों का जलवा

आज आयोजित कार्यक्रम में कबड्डी, योग, टग ऑफ वार (रस्सा-कस्सी), स्पून रेस, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, सीनियर सिटीजन के लिए 300 मीटर तेज पैदल चाल और 1 किमी वॉकथॉन का आयोजन किया गया।

100 मीटर बालिका ओपन वर्ग – प्रथम : ईशा कुमारी, द्वितीय : अनुष्का कुमारी, तृतीय : पल्लवी कुमारी

100 मीटर बालक वर्ग – प्रथम : आलोक कुमार, द्वितीय : विशेष कुमार, तृतीय : उपेंद्र कुमार

50 मीटर बालक वर्ग – प्रथम : अनुज कुमार, द्वितीय : मोहम्मद यूसुफ, तृतीय : सत्यजीत कुमार

50 मीटर बालिका वर्ग – प्रथम : ईशा कुमारी, द्वितीय : सना प्रवीण, तृतीय : अनुष्का कुमारी

स्पून रेस (चम्मच गोली दौड़)

बालिका वर्ग – प्रथम : शिवानी कुमारी, द्वितीय : अनुष्का कुमारी, तृतीय : अन्वी कुमारी

बालक वर्ग – प्रथम : आयुष आर्य, द्वितीय : मोहित कुमार, तृतीय : अंश कुमार

 

योग कार्यक्रम का आयोजन

खेल महोत्सव के तहत जिला खेल-सह व्यायामशाला भवन में विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, एमजेके कॉलेज के प्राचार्य आर.के. चौधरी, योग गुरु पवन एवं योग गुरु रितेश की उपस्थिति में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगाभ्यास किए।

जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ बनाना है। उन्होंने कहा कि “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को एकाग्र करता है और आत्मबल को भी मजबूत बनाता है। हमें योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”

इस अवसर पर प्रतिभागियों ने सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन सहित विभिन्न आसनों का अभ्यास कर योग के लाभों का अनुभव किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स