Breaking Newsउतरप्रदेशप्रयागराज

प्रयागराज में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक

राम जी विश्वकर्मा  । ’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’ का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय दल श्री सुरेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है।

National Road Safety Month Program 2021 '' organized from 18 January to 17 February in Prayagraj

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 18.01.2021 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज में बस एसोसिएशन के पदाधिकाररियों एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

National Road Safety Month Program 2021 '' organized from 18 January to 17 February in Prayagraj

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बुकलेट एवं पम्पलेट वितरित किया गया तथा इसके अतिरिक्त जनपद में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु प्रचार रथ को श्री आर0के0सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) प्रयागराज ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न स्थानों एवं चैराहों पर जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों का प्रचार-प्रसार करेगी।

कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्री राज कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डाॅ0 सियाराम वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम अलका शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय श्री भूपेश कुमार गुप्त, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तृतीय श्री सुरेश कुमार मौर्य, यात्रीकर अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) श्री विजेन्द्र नाथ चैधरी, श्री संजय कुमार गुप्ता, श्री प्रतीक मिश्र, सम्मिलित रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स