संवाददाता राजेंद्र कुमार हाजीपुर वैशाली। राजापाकर विकासशील इंसान पार्टी की बैठक रामपुर रत्नाकर पंचायत निवासी सरोज कुमार के सरस्ई आवास फर संपादित हूई।बैठक मे वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संतोष सहनी का स्वागत सरोज कुमार एवं अभिषेक प्रकाश ने फूबल माला,गुलदस्ता तथा शाँल ओढाकर किया।

बैठक की अध्यक्षता वीआईपी नेता सरोज कुमार ने की।बैठक मे दल के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोबिंद विद एवं प्रदेश स्तर के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित हूए।बैठक मे पार्टी के सांगठनिक विस्तार एवं विकास पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने विस्तार से चर्चा की।स़ंतोष सहनी ने समाज के सभी वर्गों का पार्टी मे सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता ओ का मार्ग दर्शन किया तथा उनके मनोबल को बढाया।उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी का दरबाजा समाज के सभी वर्गो के लिए सदैव खुला हूआ है।
इस अवसर पर वीआईपी पार्टी के प्रतिभाशाली, युवा तथा प्रदेश पदाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर ध्यान आकृष्ट करवाते हूए पार्टी मे युवा शक्ति की शत प्रतिशत सहभागिता पर बल दिया।बैठक मे पार्टी के संजीव कुमार, प्रदुमन बेलदार,बबलू कुमार, लालबाबू सहनी,रवीन्द्र सहनी,अधिवक्ता उमाशंकर सहनी,रामानंद सहनी,विनय कुमार, गौतम आदि उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।