जनपद प्रतापगढ़ मान्धाता प्रखंड के हैसी जयचंद में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड की बैठक

गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । जनपद प्रतापगढ़ में आज दिनांक 29/09/2020 क़ो मान्धाता प्रखंड के हैसी जयचंद में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड की बैठक अशोक कुमार साहू”चिन्टू भईया” व धरमवीर गौतम द्वारा करवाई गई।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ जिले के पालक अधिकारी एवं काशी प्रांत के सत्संग प्रमुख श्रीमान मोहन जी एवं जिला मंत्री रजनीश तिवारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रखंड बैठक में सोशल डिस्टेंडिंग का खयाल रखते हुए सैकड़ो लोग उपस्थित रहे,क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिला संगठन को गति देने के लिए आठ ग्राम की समिति के साथ मान्धाता प्रखंड की समिति की घोषणा की गई जो निम्नलिखित हैं।
संरक्षक डॉ०छोटे लाल पटेल,प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर गौतम एवं प्रखंड मंत्री अशोक कुमार साहू”चिन्टू भईया“, प्रखंड उपाध्यक्ष श्याम जी साहू,चमन पाल, अखिलेश पटेल,सह मंत्री विकास सिंह,अमन शर्मा,संयोजक शिव बाबू साहू, सह संयोजक शिव अग्रहरि, कुलदीप गुप्ता, मीडिया प्रमुख निखिल शुक्ला, सत्संग प्रमुख राम कृष्ण यादव, विद्यार्थी प्रमुख अरविंद सरोज, गौरक्षक प्रमुख अमित पाल, सह विद्यार्थी प्रमुख विकास गुप्ता,नगर प्रखंड अध्यक्ष श्री नारायण शुक्ला जी को मनोनीत किया गया ।