मेरठ न्यूज: महिला ने फांसी लगा कर आत्मा हत्या कर ली।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में आज थाना गंगानगर मेरठ क्षेत्र में आज दिनांक 16 जनवरी को समय लगभग 1:00 बजे दोपहर सूचना मिली की श्रीमती सरिता यादव पत्नी हरीश यादव निवासी 198 जेएफ गंगानगर ने अपने मकान में पंखे से चुन्नी का फंदा लगाकर लटक कर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना गंगानगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।मृतका के पति एक अधिवक्ता है। जानकारी पर पता चला कि सरिता कि हरीश यादव से दूसरी शादी है। सरिता किसी व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। जिस पर हरीश यादव द्वारा सरिता को कई बार डाटा गया। आज हरीश द्वारा सरिता के माता-पिता को बुलाया था। जो अभी तक नहीं पहुंचे थे। उससे पहले सरिता ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के समय हरीश यादव कोर्ट में थे।
थाना प्रभारी जी ने बताया कि घटना की पूरी तहकीकात गंभीरता से की जा रही है। जल्दी ही आत्महत्या कि घटना का खुलासा किया जायेगा।