Meerut News: लड़की को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था ।

संवाददाता : मनीष गुप्ता
मेरठ शहर मे आज थाना देहली गेट के एस आई गजेंद्र सिंह जी अपने दो कांस्टेबल योगेन्द्र पवाॅर और शक्ति सिंह के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे थे। कबाड़ी बाजार की प्याऊ पर विडियो कैमरा के द्वारा बाजार के माहौल को देख रहे थे। तब ही उनकी नजर एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी। गजेंद्र जी ने अपने कांस्टेबल को साथ लेकर उसे तुरंत गिरफ्तार किया। पूछताछ मे उसने अपना नाम अफजाल पुत्र जाकिर है जो गांव छिंदोड़ा थाना निवाड़ी जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस उसको थाने ले गयी। जांच पड़ताल मे पता चला कि वह वहा से किसी लड़की को बहला-फुसलाकर लाया था। लड़की का अभी कोई सुराग नही मिला है। लड़की अभी गायब है। तलाश की जा रही है। पुलिस ने अफजाल पुत्र जाकिर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। धारा 363 के अन्तर्गत बहला-फुसलाकर ले जाने के जुर्म मे मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमा संख्या 276/20 के अन्तर्गत उसको जेल भेज दिया।