मेरठ न्यूज: अवैध शस्त्र के साथ दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 28 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी किठौर के मार्गदर्शन मे थाना खरखौदा पुलिस द्वारा थाना खरखौदा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 43/2021 धारा 147/149/452/336/352 /323/504 भादवि में वांछित अभियुक्तगण 01. साकिब पुत्र आबिद हसन उर्फ परवेज निवासी काजीपुर थाना खरखौदा मेरठ।
02. आबिद हसन उर्फ परवेज पुत्र मौ0 फकीरा निवासी उपरोक्त को ग्राम काजीपुर मोड़ से समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त साकिब के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त साकिब के विरूद्ध आर्मस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. साकिब पुत्र आबिद हसन उर्फ परवेज निवासी काजीपुर थाना खरखौदा मेरठ।
2. आबिद हसन उर्फ परवेज पुत्र मौ0 फकीरा
गिरफ्तार करने वाली टीम–
उ0नि0 रोबिन कुमार थाना खरखौदा मेरठ
हैड का0 जयप्रकाश
का0 कुवंरवीर