मेरठ न्यूज: दो शातिर चोर गिरफ्तार व चोरी का माल बरामद।

संवाददाता: रेनू
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के सफल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नौचन्दी की अगुवाई में 01 जून की मध्यरात्रि में पटेल मण्डप नौचन्दी ग्राउण्ड में मण्डप का गेट, टीन व पाईपो की चोरी करके ले जा रहे अभियुक्तगण सलमान पुत्र गुलफाम निवासी मकान नंबर 556 गली नंबर 2 जैदी फार्म थाना नौचन्दी मेरठ, जैनुल पुत्र यामीन निवासी न्यू इस्माईल नगर लक्खी पुरा गली नंबर 27 थाना लिसाडी गेट मेरठ को मौके पर जनता के सहयोग से मय लोहे की दो जालीदार गेट, दो लोहे के पाईप, दो टीन की चादरो के साथ गिरफ्तार किया गया एवं एक अभियुक्त समाउल्ला पुत्र नामालूम निवासी हसीनातेलन के पास वाली गली जैदी फार्म थाना नौचन्दी मेरठ मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना नौचन्दी पर मुकदमा अपराध संख्या 238/21 धारा 457/380/411 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी अभियुक्तगणः–
जैनूल पुत्र यामीन निवासी न्यू इसलाम नगर लक्कीपुरा गली नंबर 27 लिसाडी गेट मेरठ, सलमान पुत्र गुलफान निवासी मकान नंबर 556 गली नंबर 2 जैदी फार्म नौचन्दी मेरठ। फरार अभियुक्तः-समाउल्ला पुत्र नामालूम निवासी हसीनातेलन के पास वाली गली जैदी फार्म थाना नौचन्दी मेरठ। बरामदगी का विवरण -लोहे के दो जाली दार गेट, दो लोहे के पाईप, दो टीन
गिरफ्तार करने वाली टीम रणवीर सिंह थाना नौचन्दी, धर्मेन्द्र सिंह थाना नौचन्दी, देवकरन थाना नौचन्दी