Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: दो जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता: मनीष गुप्ता

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में थाना मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मवाना क्षेत्र के जिला बदर अपराधी सोनू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ, सलमान पुत्र इरफान निवासी मक्खी मस्जिद के सामने मोहल्ला मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ जिसको माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन मेरठ द्वारा वाद संख्या 1925/2021 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत तीन माह के लिये जनपद मेरठ की सीमा से निष्कासित किया गया है l

 

मेरठ न्यूज: दो जिला बदर अपराधी गिरफ्तारइस सम्बन्ध में दोनो ही अभियुक्तगणों को 25 जुलाई को दिन मे ही इनके परिवारजनो के सामने सूचित कराकर नियमो से भली भांति अवगत कराकर जनपद की सीमा से बाहर छोडा गया था ।उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा नियमो का उल्लघंन किया गया है। अभियुक्तगणों को उनके जुर्म से भंलि भांति अवगत कराकर गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो के विरुद्ध क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 337/2021 धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम व मुकदमा अपराध संख्या 338/2021 धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

 

मेरठ न्यूज: दो जिला बदर अपराधी गिरफ्तारअभियुक्तगणो को समबन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोनू पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष। सलमान पुत्र इरफान निवासी मक्खी मस्जिद के सामने मोहल्ला मुन्नालाल कस्बा व थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष।

गिरफ्तार करने वाली टीम उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह थाना मवाना मेरठ, सतीश कुमार थाना मवाना जनपद मेरठ, ओमपाल थाना मवाना जनपद मेरठ।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स