मेरठ न्यूज: चोरी की गई मोटर साइकिल व स्कूटी के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

मनीष गुप्ता । मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना लालकुर्ती ने वाहन चोर गिरोह के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया। अभियान को सफल बनाते हुए।
थाना लालकुर्ती पुलिस द्वारा दिनांक 23 दिसंबर को चोरी की मोटर साइकिल बेचने वाले दो अभियुक्तों को टेलीफोन एक्सचेंज के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस मौके पर जिसका नंबर UP 14 DB 1540 व दो चाकू बरामद किए गए। 01 मोटर साइकिल स्पलेंडर प्लस व 03 स्कूटी अभियुक्तों की निशानदेही पर जाफर वाला बाग झाड़ियों से बरामद हुई। एक स्कूटी जिसका नंबर UP 12 Y 8210 थाना लालकुर्ती पर पंजीकृत अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 696/2020 धारा 379 भादवि से संबंधित भी बरामद।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
01. अरुण पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम अफजल पुर निस्तौली थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद हाल पता मकान संख्या 24 मोहल्ला किसना नगर बागऊ थाना विजय नगर गाजियाबाद।
02. मोंटी कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान संख्या 22 मोहल्ला किसना नगर बागऊ थाना विजय नगर गाजियाबाद।