मेरठ न्यूज: चोरी व लूट की घटना के तीनो आरोपी गिरफतार।

मेरठ संवाददाता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मवाना के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना मवाना के कुशल नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा चोरी व लूट जैसे जघन्य अपराध करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें क़स्बा मवाना में गश्त व चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण हरिओम पुत्र ओमकार नगर निवासी ग्राम गजरौला अलीपुर मोरना थाना हस्तिनापुर, अमरजीत पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम नगली थाना दौराला मेरठ, हरीश पुत्र सुभाष निवासी ग्राम अटौरा थाना मवाना मेरठ में एक पिस्टल 32 बोर व 4 जिन्दा कारतूस, 2 तमंचा 315 बोर, 04 कारतूस 315 बोर, एक सैमसंग डुओस रंग काला, सफेद तथा दूसरा स्मार्ट फ़ोन रंग काला व एक मोटरसाइकिल नंबर यूपी 14 ए एस 9526 बरामद हुई। जिसमें अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मवाना पर 223/2021 धारा 411/414 पंजीकृत किया गया। व क्रमश: मुकदमा अपराध संख्या 224/2021 धारा 3/25 आमस एक्ट हरीओम पुत्र ओमकार व 225/2021 धारा 3/25 आर्म्स एकट अमरजीत पुत्र श्याम सिंह व 226/2021 धारा 3/25 आर्म्स एकट हरीश पुत्र सुभाष को पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र राठौर जी व जावेद हुसैन, धर्मेंद्र कुमार, मोहित कुमार, झम्मन सिंह शामिल थे।