मेरठ न्यूज: शिक्षा से वंचित बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की गई।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
शिक्षा ही एकमात्र ऐसी चीज है। जो आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद कर सकती है। यह आपके कौशल, व्यक्तित्व, आपके दृष्टिकोण आदि को बढ़ाकर आपकी उपलब्धियों और सफलता की यात्रा को आसान कर देती है। फीट फाउंडेशन शास्त्री नगर, थापर नगर और रोहता रोड पर शिक्षा से वंचित बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान कर रही हैं। हम ना केवल उन्हें पढ़ाते हैं बल्कि हर त्यौहार भी उनके साथ मनाते हैं। और ऐसे ही हमने उन प्यारे बच्चों को पहले पढ़ाया फिर बाद में उनके साथ क्रिसमस मनाया। और बच्चो को बहुत खुशी मिली। यह संस्था गरीब बच्चो की शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे रही है। और समय पर गरीब लोगो को खाना भी वितरित करती रहती है। और इसके साथ ही कपड़े आदि चीजे भी दान करती रहती हैं। संस्था की ओर से हर सप्ताह गरीबों के कार्य किया जाता है। जो टूटी फूटी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे छोटे बच्चो को प्रतिदिन उपयोग में आने वाली वस्तुएं मुफ्त दान करती है। जिस कारण इन लोगो के चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान दिखाई देती हैं।