मेरठ न्यूज: लूट व चोरी की घटना करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 23 अक्टूबर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व में मवाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना मवाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 366/2021 धारा 379 की घटना में चोरी गया मोबाईल सैमसंग Smb310E DUOS IMEI 354012080098556 354013090098554 व 432/2021 धारा 392 में लूट से संबंधित 6000/- रुपये के साथ ग्राम सांधन पुलिया से अभियुक्त अरविन्द पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी सिंघावली अहीर जनपद बागपत को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त से पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने साथी विकास पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम धनपुरा थाना इंचौली जनपद मेरठ व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के साथ घटना करना स्वीकार किया है। अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरविन्द पुत्र चन्द्रभान यादव निवासी सिंघावली अहीर जनपद बागपत उम्र करीब 19 वर्ष
प्रकाश मे आया। अभियुक्त विकास उर्फ राजा पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम धनपुरा थाना इंचौली जनपद मेरठ।