Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: चोरी व लूट जैसे जघन्य अपराध करने वाले अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया।

संवाददाता: रेनू

मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व में मवाना पुलिस द्वारा चोरी व लूट जैसे जघन्य अपराध करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कस्बा मवाना में गश्त व चैकिंग के दौरान अभियुक्तगण राहुल पुत्र सुशील निवासी नागौरी थाना फलावदा व हाल निवासी मोहल्ला तिहाई पडियो वाली गली कस्बा मवाना मेरठ, लविश पुत्र रणवीर निवासी अशोक विहार पक्का तालाब मोहल्ला काबली गेट कस्बा व थाना मवाना मेरठ को एक एक तमंचा 315 बोर व दो दो जिंदा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल स्पेलंडर प्लस नंबर यूपी 15 सीसी 5169 गिरफ्तार किया गया। जिसमे अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना मवाना पर क्रमश मुकदमा अपराध संख्या 227/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम राहुल, मुकदमा अपराध संख्या 228/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम लविश पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणो थाना मवाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 220/2021 धारा 379, मुकदमा अपराध संख्या 221/2021 धारा 392, मुकदमा अपराध संख्या 222/2021 धारा 392/506 में वांछित चल रहे थे। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
राहुल पुत्र सुशील निवासी नागौरी थाना फलावदा व हाल निवासी मोहल्ला तिहाई पडियो वाली गली कस्बा मवाना मेरठ, लविश पुत्र रणवीर निवासी अशोक विहार पक्का तालाब मोहल्ला काबली गेट कस्बा व थाना मवाना मेरठ।

बरामदगी का विवरणः-
अभियुक्तगणो के पास से लूटे गये मोबाईल को बेचकर बरामद 2000/- रुपये व चोरी की गयी मोटरसाईकिल को बेचकर प्राप्त रुपये में से बरामद 4000/- रुपये, व घटना में लूटे गये ओप्पो मोबाईल को बेचकर प्राप्त 1000/- रुपये को व अभियुक्तगणो से बरामद दो अवैध तमंचा 315 बोर एवं 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स